हमेशा अपनी क्षमता और रुचि के अनुसार ही विषयों का चयन करें। माता-पिता की इच्छा अथवा दबाव में आकर कभी भी ऐसे विषय मत चुनें, जो आपको अरुचिकार लगते हों।
2. Target Setting
2. सही चुनाव
आपको क्या करना हैं ? क्या बनना है ? यदि यह सब आप पहले से ही निर्धारित कर लेंगें, तो इससे आपको होगी।
3. Keep Focus
3. ध्यान केन्द्रित रखें
पढाई के वक़्त खासतौर पर Exams की तैयारी के समय यथासंभव अपना ध्यान दुनियादारी की बातों से हटाकर अपने लक्ष्य पर ही केन्द्रित रखें, क्योंकी दुनियादारी बाद में भी निभायी जा सकती है, मगर जो कीमती समान्य गुजर रहा है, वो लौट कर नहीं आयेगा।
4. Group Study
4. ग्रुप स्टडी
किसी भी विषय की पढ़ाई के लिए Tution अथवा Coaching ही पर्याप्त नहीं होती। इसके लिये अपने दोस्तों के साथ का एक ग्रुप बनाएं और अपनी Problems को आपस में Discuss करें, साथ ही दुसरो के Notes से भी Help लें। इससे आपका Time तो बचता ही है, साथ ही Group discussion से वाक् कौशल में भी सुधार होता है।
5. Develop reasoning
5. तर्कशक्ति विकसित करें
किसी बात को तर्क देकर समझाना अथवा समझना साधारण तरीको से ज्यादा असरदार होता है। इसलिए अपनी तर्कशक्ति को विकसित करें, और रटने के बजाय समझने पर दें।
6. Don't follow shortcuts
6. शॉर्टकट ना अपनायेँ
पढ़ते समय Step by step अपना पूरा सिलेबस तैयार करें। मॉडल पेपर और गैस पेपर के चक्कर में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं।
7. Give equal attention to all subjects
7. सभी विषयो पर बारबार ध्यान दें
कभी भी किसी भी विषय को नजरअंदाज करें। सभी विषयो विषयो की पढ़ाई सामान रूप से करें, इसके जरुरी है, कि आप अपने अंदर Time management की आदत को विकसित करें।
8. Keep trust on yourself
8. स्वयं पर भरोसा रखें
कहते हैं, कि ईश्वर भी उन्ही की सहायता करते हैं, जो अपनी सहायता स्वयं करना जानते हैं। इसलियें हमेशा अपना आत्मविश्वास कायम रखें। यदि किसी विषय को समझने में आपको दिक्कत आ रही हो, अथवा कोई समस्या हो, तो इसे छुपायें नहीं। बल्कि अपने अभिभाकको से या शिक्षको से सलाह लेकर इसका समाधान ढूंढें।
उपरोक्त बातें भले आपको सुनी-सुनाई अथवा साधारण लग रही हों, लेकिन वास्तव में काफी महत्वपूर्ण हैं।
इसलियें यदि आप अपने और अपने अपने भविष्य के प्रति वास्तव में सचेत हैं, तो अपने पढ़ने के तरीको को और ज्यादा बेहतर बनाइये।
क्योंकि हमारी पढ़ाई में हमारे कीमती समय के साथ-साथ घर के आर्थिक संसाधनो का भी प्रचुर मात्रा में व्यय होता है।
इसलिये हमारा कर्त्तव्य बनता है, कि उन संसाधनो का सही उपयोग करें।
आखरी शब्द - काम तो सभी करते हैं, लेकिन आप उसे बेहतर ढंग से करना सीखिये, तभी आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर पायेंगें।
कृपया ध्यान दें - अगर आपके पास कोई प्रेरणादायक कहानी, स्वास्थय टिप्स या किसी भी प्रकार के टिप्स है और आप चाहते हो की उससे पुरे विश्व को फायदा पहुंचे तो कृपया उसे हमारे साथ Share कीजिये। पसंद आने पर हम उन टिप्स को आपके नाम, फोटो और पते के साथ अपनी Website पर Publish करेंगें.
हमारा Email Add. है - trickskart@gmail.com
धन्यवाद
Post a Comment